टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत की जीत में जितना अहम योगदान रोहित शर्मा की शतकीय पारी का रहा, उतना ही शानदार फील्डिंग का भी रहा. खास तौर पर मार्नस लाबुशाने को आउट करने के लिए कप्तान कोहली का बेमिसाल कैच.
लाबुशेन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, अगर वे कुछ देर और क्रीज पर टिक जाते तो भारत के लिए जरूर मुश्किल खड़ी हो जाती, मगर जडेजा की गेंद पर कप्तान कोहली ने चीते जैसी फुर्ती वाला कैच लेकर टीम पर लाबुशेन का दबाव आने ही नहीं दिया.
32वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने गेंद डाली जिसे लाबुशैन ने अंदर की तरफ से खेलते हुए कवर पर मारा जहां विराट कोहली मौजूद थे. विराट ने इस कैच को हवा में लपक कर ले लिया. इस दौरान लाबुशैन विराट का ये कैच देखकर चौंक गए. कोहली ने अपनी दाएं तरफ उछलकर ये कैच लिया.
This surely has to be @imVkohli‘s wicket! 😍🙌#BattleOfEquals #INDvAUS pic.twitter.com/uwD1FHumhq
— Hotstar Canada (@hotstarcanada) January 19, 2020
इसके बाद जडेजा तुरंत विराट के पास गए और उन्हें हवा में उठा लिया. वहीं दूसरी तरफ ड्रेसिंग रूप में बैठे फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी इस कैच को देखर ताली बजाने लगे.