आज इस लेख में हम टेस्ट, वनडे और अन्तराष्ट्रीय टी20 मैच में सबसे अधिक रन देने वाले टॉप 3 इंडियन खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, हैरानी वाली बात ये है कि इस सूची में शामिल दो खिलाड़ी आज भी टीम इंडिया के प्रमुख सदस्य हैं.
टेस्ट क्रिकेट- अनिल कुंबले (279 रन)

अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिडनी टेस्ट में 279 रन दिए थे. इस मैच में कुंबले ने पहली पारी में 46.5 ओवरों में 141 रन देकर 8 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 42 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान 138 रन देकर 4 विकेट झटके थे. इस तरह दिग्गज गेंदबाज ने इस मैच में 279 रन देकर कुल 12 विकेट लिये थे.
वनडे क्रिकेट- भुवनेश्वर कुमार (106 रन)
भारत के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी इस अनचाही सूची का हिस्सा हैं. भुवि वनडे फॉर्मेट के मैच में सबसे अधिक रन देने वाले इंडियन गेंदबाज हैं.
भुवनेश्वर ने 2015 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 10 ओवरों की गेदबाजी के दौरान 106 रन देकर एबी डिविलियर्स का विकेट लिया था.

भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल वर्तमान में सिमित ओवर क्रिकेट के सबसे सफल स्पिनरों में से एक हैं. इसके बावजूद भी वह इस सूची का हिस्सा हैं. चहल ने 2018 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध सेंचूरियन के मैदान पर 4 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान बिना कोई विकेट लिए 64 रन लुटाये थे.