भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमे मेहमान टीम ने पहले तीनों मुकाबले जीतकर सीरीज भी जीत ली है। जिस तरह से खिलाड़ी मैदान पर अपना शत प्रतिशत देकर मैच जीतने की कोशिश कर रहे हैं, दोनों देशों के क्रिकेट फैंस भी इसका काफी लुत्फ उठा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे न्यूजीलैंड के दर्शक को “भारत माता की जय” के नारे लगाते देखा जा सकता हैं।
अब तक खेले मैचों में दोनों टीमों ने जीत की पूरी कोशिश की है लेकिन साथ ही खेल भावना का भी पूरा ध्यान रखा हैं। मैच के बाद कई बार दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैदान पर मस्ती मजाक करते देखा गया हैं। सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि आप न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों से नफरत नहीं कर सके, विश्वकप में मिली हार का बदला लेने का तो सवाल ही नहीं हैं।
The people of New Zealand are very sweet and clean hearted. You will never get angry on them, Always lovely comes on them. 💕💕💕👌
Bharat mata ki jai🇮🇳❤️ pic.twitter.com/MhTZa4On1U
— Anish Kumar Singh (@anishsingh700) January 27, 2020
खिलाड़ियों की यही खेल भावना दर्शकों में भी नजर आ रही है जिन्होंने अब तक खेले दोनों मैचों के दौरान काफी अधिक मात्रा में आकर खिलाड़ियों को चीयर किया हैं और न्यूजीलैंड के इस दर्शक का यह वीडियो इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, कि यह खेल जीत और हार से कहीं बढ़कर हैं।
फिलहाल सीरीज के अगले मैच की बात करे तो यह आज खेला जायेगा, जहाँ भारतीय टीम इस सीरीज को और बड़े अंतर से जीतने की इरादे से और न्यूजीलैंड साख बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।