आईपीएल संचालन परिषद (IPL 2021 Auction) ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी. 292 खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीसंत (Sreesanth) का नाम शामिल नहीं है. नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है. लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को संशोधित सूची में 20 लाख रुपये के सबसे कम आधार मूल्य के वर्ग में जगह मिली है. बता दें कि श्रीसंत आईपीएल के ऑक्शन में शामिल होने के लिए अपना नाम दिया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं. अब श्रीसंत ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और इस बारे में बात की है.
View this post on Instagram
श्रीसंत ने कहा है कि वो हिम्मत नहीं हारेंगे और इसी तरह से मेहनत करते रहेंगे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा जब मैं 8 साल इंतजार कर सकता हूं तो मैं कुछ और वक्त भी इंतजार कर लूंगा. श्रींसत के द्वारा शेयर की गई वीडियो में उन्होंने कहा कि, उन्हें सहानुभुति नहीं चाहिए, बस आप लोगों का सपोर्ट और प्यार चाहिए. मैं हार नहीं मानूंगा. मैं भी सिर्फ 38 साल का हूं, अगले सीजन के लिए मैं फिर से तैयारी करूंगा. श्रीसंत ने अपने फैन्स को सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद भी किया है.
@ThalaFansClub @ajithFC love u all.. it’s just the beginning..#grateful #blessed #bcci #family #kca #cricket pic.twitter.com/efMO9ZkfOT
— Sreesanth (@sreesanth36) February 12, 2021