आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आपकी सारी थकावट दूर हो जाएगी और इन स्पेशल जोक्स को पढ़कर आपकी शाम भी हसीन हो जाएगी. तो फिर देर किस बात की आइये इन मजेदार गुदगुदाने वाले चुटकुलों को पढ़कर आज का पूरा दिन फ्रेश कर लीजिये. आइये पढ़ते है मज़ेदार जोक्स को.
रात के समय में कमरे में साली को अकेला देख जीजा ने रोमांटिक मूड में कहा,”
चलो आज की रात में तुम्हारे साथ वो करूंगा जो अपनी पत्नी के साथ करता हूँ ,
साली शर्माते हुए बोली,” ठीक हैं जी, करो ।
तब जीजा ने कहा, ” तो जल्दी से अपनी बक बक बंद करके मुंह दूसरी तरफ करके सो जाओ.
लड़का– हाय जानेमन, 100 का रिचार्ज करा दूं क्या? लड़की– नही
लड़का(मन ही मन मे)- वाह कितनी शरीफ लड़की है
लड़की– अच्छा 500 का करा, दो फुल टॉकटाइम ऑफर चल रहा है
लड़का– जा बहन! तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी..
शादी की पहली रात के अगले दिन सास ने बहु से पूछा– मेरे बेटे ने तुम्हे परेशान तो नहीं किया।
बहू– नहीं मां जी उसकी तो अच्छी आदत हैं। सास–मेरे बेटे को नींद में चलने की आदत है,
कल रात तो उसने ऐसा नहीं किया ना। बहू नजर नीचे झुका के बोली–कल रात तो हम सोये नहीं, आज सोयेगे.
पप्पू की पत्नी रोमांटिक मूड में थी|वह पूरे बेड पर बाहें फैलाये लेट गयी.
जैसे ही पप्पू कमरे में आया वो मुस्कुराती हुई बोली…
पत्नी– कुछ समझे??पप्पू– हां, आज पूरे बेड पर तू अकेली ही सोना चाहती है ना,
चल सो जा मैं आज सोफे पर सो जाता हूं
सास ने नयी नवेली दुल्हन से कहा
सास– मुझे पूरा भरोसा है तुम किचन संभाल लोगी
बहु किचन में गई कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई…
सास– क्या तोड़ दिया? बहु– भरोसा
एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी, 15-20 खा चुकी थी,
फिर बॉयफ्रेंड से पूछा– डार्लिंग, 10 और खा लूँ,लड़का गुस्से से– नागिन, खा ले,
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा– “नागिन किसको बोला”??लड़का– मार क्यूँ रही है??
मैने कहा– ना गिन, खा ले..
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि ये funny जोक्स आपको जरूर पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.