आज के जमाने में शायद ही कोई होगा जो हंसना व खुश रहना नहीं चाहेगा लेकिन ये बात भी सच है की इस समय में लोग जितना तनाव में रह रहे हैं उसमें खुश रह पाना असंभव सा लगता है इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें की तनाव में रहने के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियां भी घर कर जाती है जिसका पता उन्हे काफी देर से लगता है। इसलिए विशेषज्ञों का भी यही मानना है की स्वस्थ जिंदगी के लिए खुश रहना भी बेहद जरूरी है। इसलिए खुश रहना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे ही चुटकुले लेकर आए हैं जो बेहद ही मजेदार है और ये चुटकुले आपको खुब हंसाएंगे भी।
पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी. डाक्टर ने कहा : इनको अच्छा खाना दो, हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो, फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ , तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे. रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा: क्या कहा डाक्टर ने ? पत्नी बोली: कुछ नही, अब डाक्टर ने भी जवाब दे दिया है
पप्पू- बेटा दो बिस्तर क्यों लगाए?
बेटा- घर पर दो मेहमान आने वाले हैं
पप्पू- कौन-कौन?
बेटा- मम्मी के भाई और मेरे मामा
पप्पू- फिर एक और लगा, मेरा साला भी आ रहा है
एक भिखारी ने एक हसीन सी लड़की से खाना मांगा.
उस हसीन लड़की ने उस पर तरस खाकर भरपेट खाना खिलाया.
फिर वह भिखारी बोला…
भिखारी- इंसान सिर्फ रोटी से ही जिंदा नहीं रहता और कुछ भी दो ना
हसीना लड़की बोली- अब और क्या चाहिए?
भिखारी बोला- क्या तुम मेरे साथ घर बसा सकती हो
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा- ‘मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू …’पत्नी ने रिप्लाई किया- . ‘मार लिया चौथा पैग?? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी। : “पति – बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे “
एक बार एक ताऊ प्लेन से लन्दन जा रहा था, बगल में एक अंग्रेज बैठा हुआ था ! ताऊ ने अंग्रेज से पूछा – “आप क्या करते हो ?” अंग्रेज – “मैं एक साईंटिस्ट हूँ… और आप ?” ताऊ – “मैं इंजीनियर हूँ !” अंग्रेज – “वाओ इंजीनियर … क्या हम किसी टॉपिक पर बात कर सकते हैं ?” ताऊ – “बिलकुल !” अंग्रेज – “अच्छा, तुम मुझे न्यूक्लियर पावर के बारे में कुछ बताओ” ताऊ ये सुनकर चुप रह गया ! अंग्रेज -ओह !!! तो तुम नहीं जानते ?” ताऊ – “जानता तो हूँ लेकिन तुम पहले मेरे एक question का answer दो” अंग्रेज – “हम्म पूछो .. ” ताऊ – “मंदिर में भी घंटा होता है और चर्च में भी घंटा होता है, तो फिर चर्च का घंटा मंदिर के घंटे से बड़ा क्यों होता है ..?” अंग्रेज कुछ देर सोचता रहा फिर बोला – “मैं नहीं जानता” ताऊ -ने एक दिया खीच के कान के निचे और बोला “अबे साले .. पता तुझे घंटे का भी नहीं है और बातें न्यूक्लियर पावर की करे है !!