नई दिल्ली। बेटी की शादी धूमधाम से हो इसका सपना हर मां-बाप देखते हैं। मगर बढ़ती महंगाई और खर्चों के चलते अभी से बचत करना बेहद जरूरी हो गया है। अगर आप भी भविष्य में आने वाली दिक्कतों से बचना चाहते हैं तो अपनी बेटी के लिए एलआईसी की कन्यादान पाॅलिसी ले सकते हैं। इसमें रोजना महज 121 रुपए निवेश कर आप 21 लाख तक पा सकते हैं। ये पाॅलिसी 25 साल के लिए है, लेकिन इसमें महज 22 साल के लिए ही आपको प्रीमियम भरना होगा। इसमें किसी तरह का जोखिम भी नही है।
इस पाॅलिसी की खासियत यह है कि इसमें डेथ बेनेफिट भी शामिल है। यानी अगर पॉलिसी लेने के बाद पॉलिसीहोल्डर का निधन हो जाता है तो परिवार को बाकी प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। साथ ही एलआईसी की ओर से परिवार को मदद मिलेगी। इस स्कीम में निवेशक को रोजाना 121 रुपए यानी हर महीने करीब 3600 रुपये जमा करने होंगे। आप चाहे तो इससे कम का भी प्रीमियम बनवा सकते हैं।
पॉलिसी के फायदे
1.एलआईसी की इस पॉलिसी में बेटी के 25 साल होने पर मैच्योरिटी पर करीब 21 लाख रुपए मिलेंगे।
2.बीमाधारक की मृत्यु होने पर परिवार को 5 लाख रुपए मिलेंगे। ये लाभ वार्षिक इंस्टालमेंट में दिया जाएगा।
3.अगर बीमा धारक की मृत्यु एक्सीडेंट में हुई तो परिवार को 10 लाख रुपए मिलेंगे।
4.पॉलिसी के अंतर्गत अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को इस पॉलिसी में प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। कंपनी खुद परिवार को 1 लाख रुपए गुजारे के लिए देगी। साथ ही 25 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट भी देगी।