यूं तो इस वक्त दुनिया के कई देशों में टी-20 लीग्स खेली जा रही हैं, लेकिन इनमें से ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की बात ही अलग है. इस लीग को आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी सबके आकर्षक लीग माना जाता है. इसकी एक वजह ये भी है कि यहां हर दिन कुछ न कुछ रोचक देखने को मिल जाता है. अभी एक ही दिन में 2 हैट्रिक देखने के बाद अब पिच पर एक बल्लेबाज के बैट के 2 टुकड़े होने का नजारा दिखा है.
ये सब हुआ मेलबोर्न रेनेगेड्स और मेलबोर्न स्टार्स के मैच के दौरान. मेलबोर्न रेनेगेड्स की बल्लेबाजी चल रही थी. स्ट्राइक पर थे शॉन मार्श और गेंदबाजी का जिम्मा संभाले थे मेलबोर्न स्टार्स के खिलाड़ी लांस मॉरिस.
चौथे ओवर में माॅरिस गेंदबाजी पर थे. इस दौरान आखिरी गेंद पर मार्श स्ट्राइक पर थे. जैसे ही उन्होंने माॅरिस की गेंद शाॅट मारा तो उनके बैट के 2 टुकड़े हो गए.
इसके बाद उन्होंने बल्ले को उपर उठाकर सभी को दिखाया कि बैट टूट गया है और नए बैट के लिए पवेलियन की तरफ इशारा किया.
देखें वीडियो-
Lance ‘Wild Thing’ Morris has his first Big Bash victim… Shaun Marsh’s bat!! 😳 #BBL09 pic.twitter.com/p4c0OtHEGM
— KFC Big Bash League (@BBL) January 10, 2020