सिंगर और एक्टर डॉनी वॉलबर्ग ने न्यू ईयर के मौके पर एक रेस्टोरेंट वेट्रेस को 2020 डॉलर (भारतीय करंसी में 1.4 लाख रुपए) की टिप दे दी। उनकी पत्नी जेनी ने फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। फोटो के अनुसार डॉनी ने $78 डॉलर (भारतीय करंसी में 5600 रुपए) के बिल पर यह टिप दी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह लेटेस्ट इंटरनेट ट्रेंड 2020 टिप चैलेंज का हिस्सा है।
दरअसल न्यू ईयर के मौके पर जेनी और डॉनी मिशीगन के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। दोनों ने करीब 5600 रुपए का खाना खाया और वेट्रेस को 1.4 लाख रुपए की टिप दे दी। कपल ने बिल पर लिखा ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ट्विटर पर इसका फोटो शेयर किया।
इतनी बड़ी टिप मिलने के बाद वेट्रेस डैनियल फ्रांजोनी बेहद खुश हैं। उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं इससे अपने बच्चों के भविष्य का निर्माण करूंगी और मेरे पास अब घर होगा।’
. @DonnieWahlberg starting 2020 off like the amazing man he is. #ihop #2020tipchallenge
🥰 pic.twitter.com/AjAEN0hqL6— Jenny McC-Wahlberg (@JennyMcCarthy) January 1, 2020
अंग्रेजी वेबसाइट सीएनएन के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि यह 2020 टिप चैलेंज है। इस ट्रेंड में खाना परोसने वाले को साल के आंकड़ों के बराबर टिप दी जाती है। साल 2018 में इसी तरह के चैलेंज की खबरें आईं थीं। चैलेंज के मुताबिक खाना खाने वाले को 100 फीसदी टिप देनी होती है।