दोस्तों, आज हम आपके लिए इंटरनेट पर वायरल कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी सारी टेंशन भूल जाएंगे और खुद को टेंशन फ्री महसूस करेंगे. तो फिर देर किस बात की है, चलिए पढ़ते हैं एक से बढ़कर एक चुटकुले.
कल सब्जी खरीद रहा था.
अचानक पुरानी मोहब्बत पर मेरी नजर पड़ी.
वो मुस्कुराई और बोली hello,
फिर अपने बच्चे से बोली, “बेटा, मामा को नमस्ते करो”
बच्चा मेरी तरह मासूम था.
बोला, “मम्मी इतने तो आपने आलू नहीं खरीदे जितने
मामा गिना दिए हैं”
पहले एक गाड़ीवाले ने रेड लाइट जम्प की.
पीछे से 5 और ने की.
बाकियों ने पूछा- इसे क्यों छोड़ दिया?
इंस्पेक्टर- यह हमारा ही आदमी है. ये वापस जाएगा, रेड
लाइट जम्प करेगा और तुम जैसे 4-5 को फंसवायेगा.
आखिर हमें भी टारगेट पूरे करने होते हैं.
एक लड़की और एक लड़का बस स्टॉप पे खड़े थे.
लड़का- अच्छी लिपिस्टिक है
लड़की- थैंक्स
लड़का- बालियां भी अच्छी है
लड़की- थैंक्स
लड़का- नेकलेस भी बहुत प्यारा है
लड़की- थैंक्स भाईया जी
लड़का- कमाल है! फिर भी चुड़ैल लग रही हो
बॉस (युवा कर्मचारी से)- तो बताओ, तुम्हें ऐसा कब-कब लगता है कि
तुम कंपनी के लिए बहुत जरूरी हो और कंपनी तुम्हारे बिना काम नहीं कर सकती?
कर्मचारी- सर, जब भी मैं छुट्टी मांगता हूं
पप्पू की खूबसूरत पत्नी को काला बच्चा पैदा हुआ.
पप्पू ने गुस्से में पत्नी से पूछा-
पप्पू- तुम गोरी, मैं गोरा..तो फिर बच्चा काला कैसे?
पत्नी- जानू आप गरम थे, मैं भी गरम हो गयी थी,
बच्चा जल गया होगा…