NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 238 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान विलियमसन ने 364 गेंद का सामना किया. विलियमसन ने 238 रन की मैराथन पारी के दौरान 28 चौके जमाए. विलियमसन का टेस्ट करियर में यह चौथा दोहरा शतक है. टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन ने 4 दोहरा शतक जमाकर न्यूजीलैंड के बैंडन मैक्कुलम की बराबरी कर ली है. मैक्कुलम ने भी टेस्ट में 4 दोहरा शतक जमाए थे. इसके अलावा अपनी पारी के दौरान विलियमसन ने 7000 टेस्ट रन भी पूरे किए. न्यूजीलैंड की ओर से विलियमसन टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विलियमसन ने टेस्ट करियर के 83वें टेस्ट में 7000 रन पूरे किए.
Kane Williamson goes to 150 for the eighth time in Test cricket.
Run. Machine.
This is a masterclass on BT Sport 3 👌 pic.twitter.com/a0sACwQ0va
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 4, 2021
केन विलियमसन ने (Kane Williamson) ने टेस्ट करियर में चौथा दोहरा शतक जमाकर 14 बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है. विलियमसन अब टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ, चेतेश्वर पुजारा, जो रूट, अजहर अली, रॉस टेलर, क्रिस गेल, गैरी कर्स्टन, विवियन रिचर्ड्स, स्टीफन फ्लेमिंग, मुशफिकुर रहीम, बॉब सिंपसन, केविन पीटरसन, जस्टिन लेंगर और सनथ जयसूर्या जैसे बल्लेबाजों से आगे निकल आए हैं. इन बल्लेबाजों ने अपने टेस्ट करियर में 3 बार दोहरा शतक जमाने का कमाल किया था.
Great reactions from @TomBlundellNZ and Mitchell Santner to Kane Williamson's 200 at Hagley Oval. Follow play LIVE in NZ with @sparknzsport #NZvPAK pic.twitter.com/Z5Q9128ySn
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 5, 2021
कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट में चौथा दोहरा शतक जमाकर 9 बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है. टेस्ट में 4 दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज सुनील गावस्कर, ब्रैंडन मैक्कुलम, जहीर अब्बास, माइकल क्लार्क, हाशिम अमला, ग्रेग चैपल, मोहम्मद यूसुफ, गॉर्डन ग्रीनिज और लेन हटन हैं.
Sound on for Kane Williamson. Send tweet.
😍😩🤤
The partnership goes past 300. This is truly special. pic.twitter.com/zWeFRi4A5p
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 4, 2021
इस दौरान उनका साथ हेनरी निकोल्स ने 157 रन की शानदार पारी खेलकर दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर 500 के पार पहुंच चुका है और पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है. पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला जीतना काफी मुश्किल हो गया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी पारी काफी वायरल (Viral Video) हो रही है.