शाहरुख़ ख़ान को सीएए विरोधियों ने निशाना बनाया है। बता दें कि शाहीन बाग़ में हजारों प्रदर्शनकारी कई दिनों से जमे हुए हैं और सरकार के फैसले का शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं। ये लोग बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान से भी लगातार अपील करते रहे हैं कि वो इस मसले पर बोलें लेकिन तीनों ख़ान ने इस सम्बन्ध में अब तक कोई बयान नहीं दिया है।
अब स्थिति ये है कि शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख़ ख़ान को निशाना बनाया है। उन्होंने नाराज़गी जताई है कि वो इस मुद्दे पर सरकार के विरोध में क्यों नहीं बोल रहे? प्रदर्शनकारियों ने ‘किंग ख़ान’ के विरोध में ये गाना गाया:
तुझे देखा तो ये जाना सनम..
शाहरुख़ हो गया बेगाना सनम..
अब यहाँ से कहाँ जाएँ हम..
अब काग़ज़ कैसे दिखाएँगे हम..
प्रदर्शनकारियों ने पूछा कि जब वो लोग ‘लड़ाई’ लड़ रहे हैं, ऐसे में सुपरस्टार चुप क्यों हैं? उन्होंने शाहरुख़ पर ख़ामोश रहने का भी आरोप लगाया।
#ShaheenBagh sends its love to SRK in a way never seen before:
Tujhe dekha to ye jaana sanam,
Shahrukh hogaya begaana sanamSomebody please show this to @iamsrk
. #ShaheenBaghProtest #ShaheenBaug pic.twitter.com/knXQL3W7vG— Isolated Hooman (@Mubashshir_N) January 9, 2020
बता दें कि इस गाने को ‘दिलवाले दुहनिया ले जाएँगे’ के लोकप्रिय गाने के शब्दों में हेरफेर कर के तैयार किया गया है। 1995 में आई इसी फ़िल्म ने शाहरुख़ को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया था। अब इसी फ़िल्म के गाने का इस्तेमाल कर के सीएए विरोधी उनकी आलोचना कर रहे हैं।