राजकुमार राव ने अपकमिंग फिल्म लूडो से अपने दो लुक शेयर किए हैं। एक में वे लड़की के गेटअप में हैं जबकि दूसरा लुक 80 के दशक में छाए रहे एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से प्रेरित नजर आ रहा है। ‘लूडो’ 24 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, तानी बासु, फातिमा सना शेख, रोहित सराफ, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु कर रहे हैं।
यूजर्स बोले पहचान ही नहीं आ रहे : राजकुमार ने जब ये तस्वीरें शेयर कीं तो फैन्स इनकी तारीफ में कमेंट करने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि पहली तस्वीर में राजकुमार राव का लुक आलिया भट्ट या कृति सैनन की तरह लग रहा है। बात अगर राजकुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे जाह्नवी कपूर के साथ ‘रूही अफजा’ में और हंसल मेहता की फिल्म ‘छलांग’ में नुसरत भरूचा के साथ दिखाई देंगे।