ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए 6060 पदों पर नौकरिया निकाली हैं। भर्तियों में 3847 आईटीआई और 2219 नॉन-आईटीबाई पदों पर नियुक्ति होगी। भर्तियां मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, चंडीगढ़ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए होंगी। कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 10 जनवरी, 2020 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 फरवरी 2020 है।
योग्यता
आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस : कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड में आईटीआई में उत्तीर्ण होना जरूरी।
नॉन आइटीआइ अप्रेंटिस : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में 50 फीसदी अंक होना जरूरी। गणित और विज्ञान में 40 फीसदी अंक अनिवार्य हैं।
उम्र
कैंडिडेट की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।
चयन प्रकिया
कैंडिडेट का चयन उनके शैक्षिक अंकों के आधार पर होगा। आईटीआई और नॉन-आईटीआई की अलग-अलग लिस्ट बनाई जाएगी। मेरिट के आधार पर कैंडिडेट का चयन होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें