बॉलीवुड में सिर्फ 2 फिल्म पुरानी एक्ट्रेस सारा अली खान धमाकेदार सोशल मीडिया स्टार भी हैं. सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहने वाली सारा अपना कोई ना कोई क्यूट अंदाज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अब सारा ने अपना एक मस्तीभरा वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.
सारा के इस पुराने वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो काफी मोटी और क्यूट अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तेल मालिश’ गाना बज रहा है, जिसमें नई नवेली एक्ट्रेस अपने क्यूट-क्यूट एक्सप्रेशन दे रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘जो पहले था, उसको ‘हल्का’ बना लीजिए! जो यह पहले थे, उससे भी ‘हल्का’ बना लीजिए!”
सारा अली खान के इस वीडियो पर फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. लोग उनकी तारीफ में एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा इन दिनों डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ रिमेक में व्यस्त चल रही हैं. जिसमें वो वरुण धवन के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा वैलेंटाइन डे याने 14 फरवरी को कार्तिक आर्यन के साथ उनकी फिल्म ‘लव आजकल 2’ रिलीज होने जा रही है.