देश में पहले से ही बेरोजगारों की कमी नहीं है। ऊपर से कोरोना की महामारी ने इसमें और इजाफा कर दिया है। अफसोस की बात तब हो जाती है, जब सरकार नौकरियां निकालती है और इन बेरोजगारों को वक्त पर उनकी जानकारी तक नहीं मिलती है। इसीलिए हम पूरी कोशिश करते हैं कि नई सरकारी भर्तियों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उन लोगों तक पहुंचाते रहें जिनके लिए ये सबसे जरूरी है।
अब इसी कड़ी में यूपी में नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, जानकारी के मुताबिक यूपी में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं को नए साल पर बड़ा तोहफा मिल सकता हैं। यूपी में करीब 25000 शिक्षकों की बंपर बहाली होने वाली हैं। इसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बहुत जल्द इसके लिए कोई सूचना जारी किया जायेगा।
खबर के मुताबिक जनवरी माह में ही शिक्षकों की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। बता दें की सुप्रीम कोर्ट ने 26 अगस्त 2020 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को जुलाई 2021 से पहले शिक्षक भर्ती पूरी करने के आदेश दिए थे।
अब ऐसी खबर आ रही हैं की उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी), प्रवक्ता (पीजीटी) 2020 के 15508 पदों के लिए आवेदन इसी महीने जनवरी में शुरू सकती हैं। इसको लेकर आयोग नोटिस जारी कर सकता हैं।
वहीं प्रदेश के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में लगभग 10 हजार पदों पर भी भर्ती की भी तैयारी शुरू हो गई हैं। जो लोग यूपी में टीचर बनना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखें। क्यों की कभी भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सकती हैं।