जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड इबन हायम्स के साथ वेकेशन पर हैं। वेकेशन की तस्वीरें कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। तस्वीरों में कृष्णा का रोमांटिक अंदाज सामने आया है। कभी वह इबन को किस करते हुए तो कभी उन्हें गले लगाते हुए दिखाई दे रही हैं।
कृष्णा ने यह तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मुझे हमेशा हंसाते हो, तुम्हें पाकर बेहद खुश हूं मेरे बेस्ट फ्रेंड, इस साल से प्यार हो गया।
https://www.instagram.com/p/B6stEEmgsix/?utm_source=ig_embed
कृष्णा की वायरल तस्वीरों पर भाई टाइगर ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा- इबन, Poor Guy। वहीं अश्मित पटेल, एली अवराम, फराह खान अली ने दोनों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कृष्णा के शरीर पर बने टैटू की भी तारीफ की है।
इबन की बात करें तो वह कभी इजराइल तो कभी ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में रहते हैं। पुणे में जन्मे इबन बास्केटबॉल के इंटरनेशनल प्लेयर हैं। उनके पास ऑस्ट्रेलिया और इजरायल की नागरिकता है और म्यूजिक से भी उन्हें काफी लगाव है।