यूपी के गाजियाबाद में फोन पर बात करते हुए जा रही एक युवती को बाइक सवार बदमाशों को मोबाइल छीनना भारी पड़ गया। बदमाश युवती का मोबाइल झपटकर भाग रही रहे थे। इसी दौरान आगे खड़े लोगों ने युवती का शोर सुनकर एक बदमाश को दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की तो वही युवती ने भी आरोपी मुंह पर चप्पल मारकर पिटाई की। इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बना लिया जो जमकर वायरल हो रहा है।
सोमवार को तहसील गेट के सामने से सड़क पर एक लड़की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक मौके पर आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भागने लगे। जैसे ही उन्होंने भागने का प्रयास किया तो आसपास खड़े लोगों की मदद से एक बदमाश को धर दबोचा गया। जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा आरोपी युवक की जमकर धुनाई की गई।
लड़की के द्वारा भी आरोपी की चप्पलों से पिटाई की गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही मारपीट का वीडियो बना लिया। लोगों के द्वारा युवक को उसकी धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
आरोपी के पास से लड़की का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में है।