CAA-NRC पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में बुलाई गई बैठक में एक दर्जन से अधिक विपक्षी दल शामिल हुए लेकिन कुछ बड़े दल शामिल नहीं हुए. बैठक में 14 दल के नेता शामिल हुए जबकि 4 दलों ने न्योता मिलने के बाद भी शामिल नही हुए. महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सरकार चला रही शिवसेना और आम आदमी पार्टी को इस बैठक के लिए न्योता नहीं दिया गया था.
बैठक में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, डीएमके और टीएमसी शामिल नही हुई. जबकि शिवसेना और आप को न्योता नही दिया गया था.
बैठक में 14 दलों ने शिरकत की. कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, राजद, एनसीपी, AIUDF, RLD, HAM, IUML, RLSP, शरद यादव, केरल कांग्रेस, आरएसपी और जेएमएम. गौरतलब है कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा, नागरिकता संशोधन एक्ट पर विरोध और देश के मौजूदा हालात पर कांग्रेस ने विपक्ष की बैठक बुलाई थी.
बहरहाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल हुए. राहुल गांधी करीब 2 हफ्ते बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में आए हैं. इससे पहले वो झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम की सरकार गठन के दौरान दिखाई दिए थे. राहुल गांधी ने बीते दिनों हुई कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में भी हिस्सा नहीं लिया था. हालांकि, इस दौरान वह ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साध रहे थे.
बैठक में कौन-सी पार्टियां शामिल हुईं?
1. कांग्रेस
2. सीपीएम
3. सीपीआई
4. राजद
5. एनसीपी
6. AIUDF
7. RLD
8. HAM
9. IUML
10. RLSP
11. शरद यादव
12. केरल कांग्रेस
13. आरएसपी
14. जेएमएम
जिन्हें न्योता भेजा गया, लेकिन नहीं आए.
1. बसपा
2. डीएमके
3. टीएमसी
4. सपा
जिन्हें न्योता ही नहीं भेजा गया था.
1. आम आदमी पार्टी
2. शिवसेना