चंदौली। उप्र पुलिस के एक थाना प्रभारी ने अपने कृत्य से वर्दी को शर्मसार करने का काम किया है। हालांकि उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया गया है। मौनी अमावस्या के दिन बलुआ थाना प्रभारी अतुल नारायण सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह एक असहाय को लात से मारते हुए दिख रहे हैं। 15 सेकेंड के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये हैं।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल का कहना है कि यह पूरा मामला मौनी अमावस्या के दिन का है। मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के बाद लोगों द्वारा दान देकर पुण्य कमाने की परंपरा है। इस दिन काफी संख्या में असहाय लोग घाट के किनारे बैठकर दान लेते हैं।
जब एक असहाय घाट के किनारे बैठकर दान ले रहा था, तभी बलुआ थाना प्रभारी अतुल नारायण सिंह ने उसे पहले हाथ और फिर लात से मारा। थाना प्रभारी के इस कृत्य को किसी ने मोबाइल में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस मामले को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया और पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं।