रात का अन्धेरा था, सब सो रहे थे. गहरी नींद में तभी मस्जिद से आवाज़ आती है. ऐसी ऐसी आवाजें आती है जो बंद कमरे में ही रहे तो ही ठीक है. वरना इज़्ज़त उतर जाती है. जी हाँ मौलवी साहब मस्जिद के अंदर रात भर जो करते रहे, उसे बाहर पूरी दुनिया सुन रही थी. लोग मजे ले रहे थे. मौलवी साहब की हरकतों का बखान स्पीकर पर हो रहा था. और उसे सब सुन रहे थे.
जी हाँ सोशल मीडिआ पर कभी कभी ऐसी चीज वायरल हो जाती है. जिस पर लोग भी सोच में पड़ जाए की भाई ये क्या बला है. अभी अभी श्वेता की ऑडियो वायरल हुई थी. जिसमे वो माइक बंद करना भूल गई. और जो बात उसे छुपानी थी वो सब को पता चल गई. और अब मौलवी साहब की वीडियो वायरल हो रही है. जहां मौलवी जी शायद माइक बंद करना भूल गए और फिर पूरी रात जो किया उसे सबने सूना.
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक मौलवी मस्जिद का माइक बंद करना भूल गए, इसके बाद पूरी रात माइक पर लोगों को ये भुगतना पड़ा. जी हाँ रात भर उनके खर्राटे सुनाई देते रहे. आप भी देखिये ये मजेदार वीडियो
Molvi sahab mic on kr k sogaye 😂😂😂 pic.twitter.com/kjBypHqGZh
— Arnold (@dapakiguy92) February 17, 2021
वायरल वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि मौलवी कैसे बेफिक्र होकर सो रहे हैं और उनके खर्राटों की आवाज दूर तक गूंज रही है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘मौलवी साहब माइक ऑन करके सो गए’. मौलवी के इस वीडियो को लेकर लोग मजाकिया अंदाज में मजेदार Memes भी शेयर कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के बारे में यह नहीं पता चल पाया है कि वीडियो कहां का है और कब का है.