वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. ऐसे में गेल ने नया साल ढाका में सेलिब्रेट किया. ढाका में नए साल का जश्न क्रिस गेल ने एक पब में मनाया, जहां उन्होंने दिल खोलकर डांस किया. इस दौरान गेल ने बार गर्ल्स के साथ खूब ठुमके लगाए.
गेल इन दिनों मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. गेल ने खुद ये वीडियो अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अंकाउट पर शेयर किए हैं. वीडियो किसी पब की है, जिसमें क्रिस गेल के साथ कई डांसर भी दिख रही हैं. उनका यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
क्रिस गेल ने इन वीडियो के साथ लिखा है- मैंने अब इसके बाद इंस्टाग्राम से लॉन आऊट कर दिया है. अब मुझे आप टिकटॉक पर देख सकते हैं. यूनिर्वसल बॉस मस्ती करेगा. इसके साथ् ही गेल ने खुद को किंग ऑफ 2020, मैंने तुम्हें बताया है कि मैं ग्रेटेस्ट हूं, का हैशटैग भी दिया है.
बता दें कि बढ़ती उम्र के कारण क्रिस गेल ने बीते साल क्रिकेट को अलविदा बोल देने का प्लान बनाया था. गेल ने कहा था कि वह विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे. लेकिन विश्व कप से पहले ही उन्होंने अपना इरादा बदल दिया. गेल ने कहा है कि वह फिट है और 45 साल की उम्र तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की इच्छा रखते हैं.