ये सनसनीखेज खबर राजस्थान के चूरू जिले से सामने आई है। यहां के सरदारशहर में विवाहिता घर से गायब है, और उसके साथ घर से सोने-चांदी के जेवरात भी गायब है। पति ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है।
वार्ड 6 निवासी रणजीत पुत्र विष्णुदत्त कश्यप ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 12 मई 2019 को मध्यप्रदेश के कछपुरा गांव की रीना पुत्री चतुरीसिंह के साथ हुई थी। उसकी पत्नी परमाल नाम के एक व्यक्ति से मोबाइल पर बात करती थी।
उसको कई बार समझाया तथा उसके माता-पिता को भी अवगत कराया। 24 दिसम्बर 2019 को सुबह वह मजदूरी करने के लिए बाजार में चला गया। शाम को 8 बजे घर से फोन आया कि पत्नी घर से गायब है।
वह घर आया तो जेवरात व नगदी एक लाख 80 हजार रुपए, जमीन के कागजात, बैंक डायरी व अन्य किमती सामान नहीं मिला। पुलिस ने पति रणजीत की रिपोर्ट पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू की है।