बालीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर चर्चा मे हैं। हाल ही में इस मूवी की शूटिंग खत्म हुई है। इस फिल्म में वाणी अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस ने अपनी मूवी को लेकर इंटरनेट पर पोस्ट शेयर किया है।
फिल्म ‘शुद्ध देशी रोमांस’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली वाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा की शूटिंग खत्म हो गई है। वाणी ने फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ एक लंबा कैप्शन भी लिखा है। जिसमें रणबीर कपूर की दिल खोलकर तारीफ की है।
वाणी ने पोस्ट में लिखा है, ‘जिंदगी का एक शानदार अध्याय खत्म होने पर आ गया है। अगर मैं यहां से पीछे मुड़कर देखूं तो मुझे कई सारे यादगार लम्हे याद आते हैं। मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़कर काफी खुश हूं और इसकी वजह से मेरी जिंदगी में बहुत सारे पॉजिटिव बदलाव आए हैं। मैं इस फिल्म के साथ हमेशा जुड़ना पसंद करूंगी। फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा का मैं शुक्रिया कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया।
वो आगे लिखती हैं कि, रणबीर कपूर आपका टैलेंट कोई मैच नहीं कर सकता है। मुझे खुशी है कि इस खूबसूरत जर्नी में तुम मेरे साथी रहे हो। मेरी तरफ से तुम्हारे लिए बहुत सारा प्यार…।’
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी आजादी के समय के डाकुओं पर आधारित है। बताया जा रहा है कि फिल्म में रणबीर कपूर डबल रोल निभाते दिखेंगे और संजय दत्त अहम भूमिका में है।