देश में पहले से ही बेरोजगारों की कमी नहीं है। ऊपर से कोरोना की महामारी ने इसमें और इजाफा कर दिया है। अफसोस की बात तब हो जाती है, जब सरकार नौकरियां निकालती है और इन बेरोजगारों को वक्त पर उनकी जानकारी तक नहीं मिलती है। इसीलिए हम पूरी कोशिश करते हैं कि नई सरकारी भर्तियों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उन लोगों तक पहुंचाते रहें जिनके लिए ये सबसे जरूरी है।
अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, जानकारी के मुताबिक यूपी विधानसभा सचिवालय में कई पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसके लिए युवा ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर रहे हैं। अगर आपने आवेदन नहीं किया हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
खबर के मुताबिक यूपी विधानसभा सचिवालय में ग्रुप सी और बी पदों की कुल 87 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के मुताबिक 12 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण : यूपी विभानसभा सचिवालय में संपादक, प्रतिवेदक, समीक्षा अधिकारी, अपर निजी सचिव, सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन मांगे गए हैं।
उम्मीदवारों का चयन : भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी विधानसभा सचिवालय में उम्मीदवारों का चयन एग्जाम के द्वारा होगा। प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र संबंधित वेबसाइट पर 16 जनवरी तक डाउनलोड किये जा सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन : अगर आप यूपी विभानसभा सचिवालय में नौकरी करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट uplegisassemblyrecrutment.gov.in पर जा कर नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
वेतनमान : यूपी सरकार के नियमानुसार।