अग्निपथ योजना को लेकर ओवेसी ने की मोदी सरकार की आलोचना

मंदार सीट उपचुनाव: झारखंड की राजधानी रांची की मंदार विधानसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव हो रहा है. इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धन भी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके प्रचार के लिए AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी रांची आए थे. यहां उन्होंने देव कुमार के लिए प्रचार किया और कांग्रेस और बीजेपी पर शातिर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में अशांति का माहौल है। हर जगह हिंसा हो रही है। झारखंड में हिंसा के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री ने पहले कार्रवाई की होती तो मुदस्सर और साहिल की हत्या नहीं होती. प्रधानमंत्री नूपुर को बचाना चाहते थे।

कहां गई बीजेपी की देशभक्ति : ओवैसी 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘अगर मैं प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलूंगा तो मुझे रांची एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. मैं प्रधानमंत्री से संसद का सत्र बुलाने का आग्रह करता हूं। देश के प्रधानमंत्री ने युवाओं की जिंदगी का मजाक बनाया है. सेना में भर्ती होने के लिए 4 साल काम करें और फिर निकाल दें। देश के प्रधानमंत्री युवाओं को चौकीदार की नौकरी देना चाहते हैं। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां देश के युवाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है, वहीं बीजेपी की देशभक्ति कहां गई. अग्निपथ योजना को वापस लेना होगा।

देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़

ओवैसी ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री (पीएम नरेंद्र मोदी) आप देश की सुरक्षा के साथ खेल रहे हैं, भारत में चीनी सेना तैनात है, पाकिस्तान से आतंकवादी आ रहे हैं।” मैं चाहता हूं कि चीन और पाकिस्तान देश के लिए खतरा न बनें। देश का प्रधानमंत्री झूठ बोल रहा है। प्रधानमंत्री को झूठ बोलना बंद कर देना चाहिए। भारत को चीन और पाकिस्तान से खतरा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री पैसे बचाने में लगे हैं. वे देश की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं। ओवेसी ने देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आठ साल में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. देश में 16-17 फीसदी से ज्यादा बेरोजगार हैं। देश के प्रधानमंत्री से पूछोगे तो भाजी बेचने को कहोगे।