Upcoming Web Series Hindi: OTT पर कुछ वेबसीरीज ने दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि सीरीज के फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनमें से कुछ तो ऐसे हैं कि प्रोड्यूसर्स ने इसके लिए पहले ही डेट्स दे दी हैं। इसमें शामिल हैं दिल्ली क्राइम 2 से लेकर मिर्जापुर 3 की वेब सीरीज तक, जानिए इस साल धूम मचाने वाली इस खास वेब सीरीज के बारे में……

मिर्जापुर 3:- मिर्जापुर वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही जबरदस्त हिट रहे हैं। अब हम इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं, मिर्जापुर 3 की शूटिंग चल रही है, इस बार पुराना किरदार पुराने सीजन जैसा दिखेगा लेकिन इसकी कहानी भी शानदार होगी.

मेड इन हेवन 2:- मेड इन हेवन वेब सीरीज सबसे महंगी मानी जाती है, जिसका बजट करोड़ों में था, पहला सीजन जबरदस्त हिट हुआ था और दूसरे सीजन की भी घोषणा हो चुकी है, अब लोग इसे देखने के लिए बेताब हैं नया मौसम।

दिल्ली क्राइम सीजन 2:- दिल्ली क्राइम वेब सीरीज का पहला सीजन निर्भया हत्याकांड पर आधारित था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था, अब दूसरे सीजन की घोषणा हो गई है. दूसरा सीजन इसी साल आएगा।

ये काली काली आंखें:- पिछले साल रिलीज हुई इस वेब सीरीज ने खूब मचाया धमाल, आंचल सिंह, ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकारों से भरी इस सीरीज ने लोगों को डरा दिया, बेहद रोमांचक रहा सीरीज, अब एक और सीजन देखने के लिए बेताब हैं फैंस .

पाताल लोक सीजन 2:- अगर हम हिंदी में बेस्ट क्राइम ड्रामा वेबसीरीज की बात करें तो पाताल लोक का नाम सबसे ऊपर है। जयदीप अहलावत की इस वेब सीरीज ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा है। अब दर्शक इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं.