आमना शरीफ तस्वीरें: एक्ट्रेस आमना शरीफ ने अपने नए लुक से फैंस को आहत किया है।

अमन ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर कर फैंस को आहत किया है.

आमना शरीफ का कातिलाना बॉस इस बार भविष्यवाणी में नजर आ रहा है.

इन फोटोज में अमाना ग्रे ब्लेजर में नजर आ रही हैं.

यह लुक उन पर काफी जंच रहा है.

टीवी सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में कशिश के रोल की वजह से अमाना का नाम घरों तक पहुंचा.

अमन ने टीवी, बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक का सफर तय किया है।

अमाना वेब सीरीज ‘आधा इश्क’ में भी नजर आ चुकी हैं।

कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद अमाना अब फिर से एक्टिव हो गई हैं।

अमाना सोशल मीडिया के जरिए फैंस के संपर्क में रहती हैं।