काली विवाद को लेकर अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
- 19 Views
- city crime
- July 7, 2022
- National
कोलकाता, 07 जुलाई (हि.स.)। तृणमूल पहले ही पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा से अपनी दूरी बढ़ा चुकी है। इस बार काली विवाद पर भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के सह पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने गुरुवार को सीधे ममता बनर्जी पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता ने महुआ मोइत्रा को पार्टी बहिष्कार ना करके और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई ना करके चुप्पी साधे हुए हैं।
मालवीय ने गुरुवार को ट्विटर पर ममता पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि ममता बनर्जी महुआ मोइत्रा की जघन्य टिप्पणी पर योजनाबद्ध तरीके से चुप्पी साधे हुए हैं। कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यदि नहीं, तो तृणमूल सांसद को अब तक पार्टी से निष्कासित कर दिया जाता। वह बंगाल पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहती। उनके खिलाफ कार्रवाई। इस तरह से चुप्पी साध कर ममता बंगाली भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं।