चीन में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लोगों ने एक बार फिर राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लोग राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। शी जिनपिंग चीन के पहले राष्ट्रपति हैं जिन्हें लोगों ने पद छोड़ने के लिए कहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना विरोधी उपायों से नाराज चीन के लोग शी जिनपिंग के इस्तीफे की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों ने एक पार्टी के शासन के खिलाफ आवाज भी उठानी शुरू कर दी है। लोग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के शासन के खिलाफ बोलने लगे हैं। लोग शी जिनपिंग गद्दी और कम्युनिस्ट पार्टी का शासन जैसे नारे लगा रहे हैं।
आपको बता दें कि चीन ने कोरोना के चलते पूरे देश में जीरो कोविड पॉलिसी लागू कर दी थी, जिससे लोगों की जिंदगी पर सीधा असर पड़ने लगा और लोग इसे हटाने के लिए सड़कों पर उतरकर विरोध करने लगे. इसके बाद चीन की सरकार ने कई जगहों पर छूट दी, जिसके बाद चीन में अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने लगे. चीन में बढ़ रहे कोरोना के कहर से पूरी दुनिया की निगाहें उस पर टिकी हैं. इसको लेकर पूरी दुनिया में फिर से एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं।