जुलाई में बेस्ट सेल्स कार: टाटा नेक्सॉन एसयूवी कारों की सबसे ज्यादा बिक्री में पहले स्थान पर
- 8 Views
- city crime
- August 6, 2022
- Finance
जुलाई में Tata Nexon की बिक्री: दुनिया भर में SUV कारों की मात्रा काफी बढ़ गई है. इसमें एसयूवी कारों को भारत में भी उपभोक्ताओं की तरजीह मिल रही है। इस कार की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। बेशक, मांग बढ़ी, यानी बिक्री भी बढ़ी। इस साल भी जुलाई के महीने में इन कारों की जबरदस्त बिक्री हुई है और इनमें Tata Nexon (Tata Nexon) SUV की इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. जुलाई में टाटा की इस कार की कुल 14,214 यूनिट्स बिकी हैं। तो जुलाई 2021 में इस कार की कुल 10,287 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। जानिए क्यों टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।
टाटा नेक्सन की विशेषताएं:
टाटा नेक्सन की कीमत 7.60 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है। जबकि इसका टॉप एंड मॉडल 13.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में उपलब्ध है। यह 5 सीटर एसयूवी पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल से चलने वाला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 110 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। जबकि 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन वाला डीजल इंजन 110 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह डीजल में (एआरएआई प्रमाणित) 21.5 किमी/लीटर और पेट्रोल में 17.2 किमी/लीटर का माइलेज प्राप्त कर सकता है।
हुंडई क्रेटा दूसरा:
Hyundai Creta देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. पिछले महीने जुलाई में क्रेटा की कुल 12,625 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं हुंडई वेन्यू 12,000 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे और टाटा पंच 11,007 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई। मारुति सुजुकी ब्रेजा ने 9,694 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप-5 एसयूवी की लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है।