बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आज अपनी मेहनत के दम पर ऊंचे मुकाम पर पहुंच गई हैं। उन्होंने अब तक अपनी फिल्मों में साबित कर दिया है कि वह किसी भी तरह के रोल में अच्छी तरह फिट हो सकती हैं।

एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहने की पूरी कोशिश करती हैं। (फोटो: नुशर्रत्तभरुचा / आईजी)

इस बीच उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक की एक झलक फैंस को दिखाई है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस प्रिंटेड पैंट और टॉप के साथ मैचिंग श्रग पहने नजर आ रही हैं (फोटो: nushrrattbharuccha / ig)

उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप से पूरा किया है। साथ ही उन्होंने मैचिंग हैंगिंग ईयररिंग्स पहने हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखे हैं (फोटो: nushrrattbharuccha / ig)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नुसरत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी. वह 2002 में ज़ी टीवी के ‘किट्टी पार्टी’ सीरियल में दिखाई दीं। इसके बाद उन्होंने सोनी चैनल पर सीरियल ‘सेवन’ में भी काम किया। (फोटो: नुशर्रत्तभरुचा / आईजी)

नुसरत के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘जाहिर में जारी’ रिलीज हुई है. (फोटो: नुशर्रत्तभरुचा / आईजी)