फऱीदाबाद, 21 जून (हि.स.) । गौतस्करी के मामले में फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को सीआईए सेक्टर-17 पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम नफिस उर्फ कुपला है। आरोपी नहूं जिले के गांव अलालपुर का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना आदर्श नगर की गौ तस्करी के मामले में बल्लबगढ से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने वर्ष 2020 के नवंबर महीने में सेक्टर 62 आशियाना अर्पाटमेंट के पास 4 लडको के साथ मिलकर बछडे को पकडकर बोलरो पिकअप में डाल कर ले जा रहे था। आरोपियों को शिकायतकर्ता के द्वारा रोकने पर गाडी से जान से मारने की नियत से उपर चढाने की कोशिश करके भागने लगे, जिनकी गाडी का टायर पटने पर गाडी को मौका पर छोड़ कर भाग गये थे। आरोपियों के खिलाफ घटना के संबंध में थाना आदर्श नगर में वह तस्करी अधिनियम की धाराओं में थाना आदर्श नगर मुकदमा दर्ज किया गया था। मुख्य आरोपी नफिस उर्फ कुपला के नाम पर 10000 का ईनाम घोषित था। आरोपी को पूछताछ के बाद मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।