फिरोजाबाद: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करने वाले 12 अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 21 जून (हि.स.)। अग्निपथ भर्ती के विरोध प्रदर्शन में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करने वाले 25 वर्ष से 32 आयु वर्ष के 8 अभियुक्तों सहित कुल 12 अभियुक्तों को थाना मटसेना पुलिस टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है।

अग्निपथ योजना भर्ती के विरोध में 17 जून को थाना मटसेना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कुछ असमाजित तत्वों द्वारा रोडवेज बसों में तोड़फोड़ की गयी थी। जिसमें सूचना पर तत्काल भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस मामले में तत्काल ही थाना मटसेना पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चिन्हित करना शुरू कर दिया गया।

थानाध्यक्ष मटसेना संजुल पांडेय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्तगण रिन्कू पुत्र उमेश व श्रीओम पुत्र भरत सिंह निवासीगण ग्राम खड़ेरिया थाना मटसैना को दतावली कट सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है, इसके साथ ही अन्य 10 अभियुक्तगण श्यामसुन्दर पुत्र बलवीर सिंह निवासी खड़ेरिया थाना मटसेना, प्रेमकुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी सौरमगढी थाना मटसेना, रामप्रीत उर्फ अमित कुमार पुत्र अजयपाल निवासी हरदासपुर थाना मटसेना, श्यामसुन्दर उर्फ संजू पुत्र महावीर सिंह निवासी हरदासपुर थाना मटसेना, साधू यादव पुत्र सोनेलाल निवासी नरगापुर थाना मटसेना, सौरभ कुमार पुत्र राजपाल सिंह उर्फ अजय निवासी सौरमगढी थाना मटसेना, विकास पुत्र बलवीर सिंह निवासी खड़ेरिया थाना मटसेना, गुलशन पुत्र सत्यनिरूपण सिंह निवासी नगरगापुर थाना मटसेना, गौरव यादव पुत्र सत्यनिरूपण सिंह निवासी नरगापुर थाना मटसेना, सौरभ यादव पुत्र सत्यनिरूपण सिंह निवासी नरगापुर थाना मटसेना के विरूद्ध भी निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई गयी है।

थाना प्रभारी के अनुसार अन्य अभियुक्तगण की पहचान की जा रही है, उनके विरूद्ध भी ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तगण रिंकू व श्रीओम का आपराधिक इतिहास है।