मेरठ, 07 जुलाई (हि.स.)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खिर्वा रोड स्थित दो दुकानों से बदमाशों ने बुधवार की देर रात लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस से नाराजगी जताई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की राजनगर कॉलोनी निवासी तेजेंद्र कुमार की खिर्वा रोड पर आसाराम बापू आश्रम के पास पशु आहार की दुकान है। पास ड्रीम सिटी कॉलोनी निवासी दीपक कुमार की अवंता एग्रो इनपुट नामक से दुकान है। बुधवार रात को दोनों व्यापारी अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। गुरुवार को आकर देखा तो उनकी दुकान का शटर नीचे से उठा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो उनकी दुकान से नकदी और लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया था। चोरी की सूचना मिलते ही व्यापारी इकट्ठा हो गए। लगातार चोरी की वारदात होने के कारण व्यापारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने मौके पर पहुंची पुलिस के सामने गहरी नाराजगी जताई। व्यापारियों ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर हरिओम सिंह ने व्यापारियों को समझा कर शांत किया और जल्दी ही वारदात के खुलासे का आश्वासन दिया।