शमशेरा में रिलीज हुआ ‘फितूर’ रोमांटिक गाना, रोमांस करते दिखे रणबीर और वाणी!
- 17 Views
- city crime
- July 7, 2022
- Entertainment
शमशेरा सॉन्ग: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘शमशेरा’ को दर्शकों की काफी उत्सुकता मिल रही है. इस फिल्म के पोस्टर और टीजर ट्रेलर के बाद एक के बाद एक गाना रिलीज हो रहा है. शमशेरा का रोमांटिक गाना ‘फितूर’ रिलीज हो गया है और कुछ ही घंटों में गाने को साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में रणबीर कपूर और वाणी कपूर का रोमांस नजर आ रहा है. इस गाने को देखने के बाद अब दर्शकों में इस फिल्म को लेकर और उत्सुकता है. कुछ दिनों पहले फिल्म शमशेरा का गाना ‘जी हुजूर’ रिलीज हुआ था। इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
शमशेरा का ‘फितूर’ गाना मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह और सिंगर नीति मोहन ने गाया है। 3 मिनट 24 सेकेंड के इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. गाने का निर्देशन और निर्माण मिथुन ने किया है। फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं और संजय दत्त और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
वाणी कपूर ने फिल्म में सोना नाम की डांसर की भूमिका निभाई है जबकि रणबीर फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में वाणी और रणबीर की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। ‘शमशीरा’ आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है। फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
शमशेरा एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म है। यशराज मूवीज के बैनर तले बनी रणबीर की यह फिल्म 1800 के दशक की है। जिसमें वह अपनी आजादी और अधिकारों के लिए अंग्रेजों से लड़ते नजर आएंगे। फिल्म में अंग्रेजों से आजादी की चल रही लड़ाई को दिखाने की कोशिश की गई है। इस बीच शमशेरा 18 मार्च 2022 को रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई। फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है।