महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. उन्हें सूरत के ली मेरिडियन होटल में असम की राजधानी गुवाहाटी ले जाया जा रहा है , जहां शिवसेना के बागी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायक ठहरे हुए हैं। उन्हें आधी रात को यहां से एयरलिफ्ट किया जाएगा । करीब 12:30 बजे के बाद उन्हें ले जाया जाएगा। यहां से विधायकों को लेने के लिए तीन चार्टर्ड विमान सूरत हवाईअड्डे पर पहुंचे हैं। स्पाइसजेट के तीन चार्टर्ड विमानों से विधायकों को गुवाहाटी ले जाने की तैयारी चल रही है.
गुजरात का पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र होने के कारण वहां ठहरे विधायकों में हड़कंप मच गया है। विधायक कैलाश पाटिल मुंबई लौट आए हैं। ऐसे में इन विधायकों को महाराष्ट्र से दूर ले जाने की तैयारी की जा रही है. कुल 65 लोग बागी विधायकों और उनके पीए के साथ बताए जा रहे हैं. 3 बसें ले मेरिडियन होटल भी पहुंच चुकी हैं। एयरपोर्ट पर 3 चार्टर्ड प्लेन हैं। इन विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच सूरत एयरपोर्ट ले जाया जाएगा और ये सभी विधायक वहां से उड़ान भरेंगे.
शिवसेना के 35 विधायकों और उनके ओएससी और अधिकारियों समेत कुल 65 लोगों को बस से एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। इन सभी को होटल से 3 बसों से सूरत एयरपोर्ट लाया जाएगा। सभी लोगों को बस में लाया जाएगा क्योंकि उनके पास अधिक सामान है। पता चला है कि इन बसों को सूरत एयरपोर्ट की पिछली लेन से ले जाने की व्यवस्था की गई है। सूरत के पुलिस कमिश्नर ने भी एयरपोर्ट का दौरा किया है.
वहीं कहा जा रहा है कि शिवसेना एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रही है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव है। हम बस इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं। न तो एकनाथ शिंदे और न ही भाजपा ने सरकार बनाने का प्रस्ताव भेजा है। अविश्वास प्रस्ताव के लिए अभी तक कोई विशेष सत्र नहीं बुलाया गया है। विधानसभा का सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा।