बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आए दिन अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस समय वह अपनी फिल्म की वजह से चर्चा में हैं. उनकी यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (फोटो: जैकलीनफ143 / आईजी)

फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैकलीन फर्नांडीज आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर फैंस को दीवाना बना देती हैं. (फोटो: जैकलीनफ143 / आईजी)

अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनका एथनिक लुक नजर आ रहा है. एथनिक लुक में भी जैकलीन कमाल की लग रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें (फोटो: jacquelinef143 / ig)

उन्होंने डिजाइनर प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई है। उन्होंने कमर में बेल्ट भी बांधी हुई है। (फोटो: जैकलीनफ143 / आईजी)

जैकलीन ने अपने पूरे लुक के लिए हैवी मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है। जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. (फोटो: जैकलीनफ143 / आईजी)

उनके इस लुक की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स आ चुके हैं। फैंस ने भी जमकर कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- खूबसूरत लग रही है… फैन्स ने ऐसे कई कमेंट्स किए हैं. (फोटो: जैकलीनफ143 / आईजी)