आज हिंदी सिनेमा के बादशाह शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए हैं। आज ही के दिन 1992 में किंग खान की फिल्म ‘दिवाना’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस खास दिन पर शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का मोशन पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में शाहरुख खान का लुक काफी दमदार लग रहा है. फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।
शाहरुख खान का लुक
‘पठान’ में शाहरुख खान एक भारतीय एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. शाहरुख खान को इस तरह के लुक में शायद ही पहले किसी ने देखा होगा। किंग खान ने फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
शाहरुख खान ने अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, ’30 साल बीत चुके हैं और हम और भी आगे जाएंगे। क्योंकि आपकी मुस्कान और प्यार अनंत है। इसे ‘पठान’ के साथ और आगे बढ़ाते हैं। पठान 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।
शाहरुख खान का लुक जारी होते ही ट्विटर ट्रेंड करने लगा। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट है. कुछ यूजर्स ने शाहरुख खान के लुक की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा- ये मैसेज सिर्फ हड्डियां ही नहीं बल्कि रिकॉर्ड भी तोड़ देगा. ब्लॉकबस्टर लुक।