टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसके लिए किसी भी सेलिब्रिटी को सालों मेहनत करनी पड़ती है। (फोटो: अनुष्कासेन0408 / आईजी)

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। अनुष्का ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपने स्टाइलिश लुक से भी सबका ध्यान खींचा है (फोटो: अनुष्कासेन0408 / आईजी)

अनुष्का अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ती हैं. अब एक बार फिर अनुष्का ने अपने नए लुक से फैंस के दिलों को छू लिया है. (फोटो: अनुष्कासेन0408 / आईजी)

एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अनुष्का सेन नीले रंग का जंपसूट पहने नजर आ रही हैं (फोटो: anushkasen0408 / ig)

साथ ही उन्होंने ओपन ग्रे कोट पेयर किया है जिसमें उनका लुक बेहद ग्लैमरस लग रहा है. अनुष्का ने खुद को हॉट दिखाने के लिए लाइट मेकअप किया है और बालों को ढीला रखा है। (फोटो: अनुष्कासेन0408 / आईजी)

अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार ‘इज दैट फीलिंग’ गाने में नजर आई थीं। वह इस समय अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘स्वांग’ की वजह से चर्चा में हैं (फोटो: अनुष्कासेन0408 / आईजी)