बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे हमेशा से इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। सोनाली का हर अंदाज उनके फैंस को पसंद आता है (फोटो: iamsonalibendre / ig)

सोनाली अक्सर अपना नया लुक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. (फोटो: इमसोनलिबेंद्रे / आईजी)

इसी वजह से उनके फॉलोअर्स की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है। अब एक बार फिर सोनाली के नए लुक ने फैंस के दिलों को छू लिया है. (फोटो: इमसोनलिबेंद्रे / आईजी)

लेटेस्ट फोटोशूट में सोनाली सफेद धोती स्टाइल की पैंट और ब्रालेट पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने मैचिंग श्रग भी कैरी किया था (फोटो: iamsonalibendre / ig)

सोनाली ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए व्हाइट हाई हील्स कैरी की हैं। वहीं उन्होंने हैवी ब्लू स्टोन नेकपीस और गले में ईयररिंग्स पहने हुए हैं। (फोटो: इमसोनलिबेंद्रे / आईजी)

सोनाली के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी डेब्यू वेब सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ हाल ही में रिलीज हुई है. इस सीरीज में वह एक न्यूज एंकर की भूमिका में नजर आ रही हैं.(फोटो: iamsonalibendre / ig)