Rajesh Khanna Dimple Kapadia : राजेश खन्ना ने ऋषि कपूर से डिंपल को दी गई अंगूठी को फेंकने के लिए कहा; पढ़ें क्या है मामला
- 19 Views
- city crime
- June 19, 2022
- Entertainment
राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया शादी: बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से ही नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से सगाई की है। राजेश खन्ना से शादी करने से पहले डिंपल का नाम ऋषि कपूर के साथ जोड़ा जा रहा था। फिल्म ‘बॉबी’ में ऋषि कपूर और डिंपल एक साथ नजर आए थे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई थी। इसी बीच ऋषि ने डिंपल को अंगूठी गिफ्ट की थी। ऋषि डिंपल से शादी करना चाहते थे।
राज कपूर ऋषि कपूर और डिंपल की शादी के खिलाफ थे। इसलिए उन्होंने डिंपल से शादी नहीं करने का फैसला किया। तो उनके फैंस को लगा कि उनका ब्रेकअप हो गया है। लेकिन आज भी ऋषि द्वारा दी गई अंगूठी डिंपल के पास है। यह सब जानकर राजेश खन्ना ने शादी से पहले ऋषि द्वारा डिंपल को दी गई अंगूठी को समुद्र में फेंक दिया।
राजेश खन्ना और डिंपल पहली बार कहाँ मिले थे?
राजेश खन्ना एक कार्यक्रम के लिए गुजरात गए थे। जहां उनकी पहली मुलाकात डिंपल कपाड़िया से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश खन्ना थे। राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया का अफेयर तीन साल तक चला और 1973 में उन्होंने शादी कर ली। डिंपल उस वक्त सिर्फ 16 साल की थीं और राजेश खन्ना उनसे 15 साल बड़े थे। लेकिन, उम्र का यह फासला उनके प्यार को कम नहीं कर सका।
डिंपल की फिल्में
‘अर्जुन’, ‘एतबार’, ‘काश’, ‘राम लखन’, ‘बिस साल बाद’, ‘बंटबारा’, ‘प्रहार’, ‘अजूबा’, ‘नरसिम्हा’, ‘गर्दिश’, ‘क्रांतिवीर’, ‘दिल चाहता’ डिंपल कपाड़िया ने ‘है’, ‘बीइंग साइरस’, ‘दबंग’, ‘कॉकटेल’, ‘पटियाला हाउस’, ‘फाइंडिंग फैनी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है। डिंपल को बॉबी फिल्म से लोकप्रिय बनाया गया था।